फुर्सद

कभी अपने आप से फुर्सद ले लो तुम
तो समजाये की कौन कैसे जी रहा है
उन पुराने लम्हों को याद करो
तस्वीरें देखके जरा सा मुस्कुराओ,
आँखे मूंद लो तुम,
दिल की गहराइयो में डूब जाओ
कई खोये हुए किसी को गर पाओ
कभी उन दोस्तों का नाम ले लो तुम
तो समजाये की कौन कैसे जी रहा है
कभी अपने आप से फुर्सद ले लो तुम
तो समजाये की कौन कैसे जी रहा है

- Asthir Amdavadi

Comments